Saturday, 25 November 2017

महिंद्रा एंड महिन्द्रा ने उबर के साथ किया करार

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पहले फेज की शुरूआत के लिए महिंद्रा एंड महिन्द्रा ने उबर के साथ करार किया है। हैदराबाद और दिल्ली से इसकी शुरूआत की जाएगी और फिर बाद में बाकी शहरों तक ये प्रोजेक्ट पहुंचेगा। करार के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियां, फाइनेंस, इंश्योरेंस और बाकी सेवाएं शामिल होंगी।

फिलहाल महिन्द्रा की 4000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलती हैं और इसके लिए 500 करोड़ रूपये इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर खर्च किए जाते हैं लेकिन भविष्य में इस निवेश को बढ़ाकर 600 करोड़ कर दिया जाएगा।

महिन्द्रा फिलहाल हर महीने 500 गाड़ियां बनाता है लेकिन आने वाले वक्त में ये 1000 गाड़ियां हर महीने बनाने का लक्ष्य रखता है। यहीं नहीं 2019 तक हर महीने 5000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है।

इस मौके महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के मैनेजिंग डायरेक्ट पवन गोयनका ने कहा कि 2019 तक 5000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां हर महीने बनाने का लक्ष्य पूरा जरूर करेंगे।

शेयर मार्किट टिप्स के लिए क्लिक करें >> https://goo.gl/5HW7RT या मिस्ड कॉल करें >> 9713040450 और अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को लिखे करें >> https://www.facebook.com/capitalliferesearch.

1 comment:

  1. Thanks for sharing such a informative post with us, keep sharing your thought.financial advisory company

    ReplyDelete